बोकारो, नवम्बर 28 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो के टू टैंक गार्डन में गुरुवार को पूर्व मंत्री स्व. अकलू राम महतो की पांचवी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। भारी संख्या में समर्थक, विस्थापित, मजदूर, किसान , सेल पदाधिकारी शामिल रहे। विभिन्न समाजिक संस्थान व राजनीति दलों के प्रतिनिधियों ने भी स्व. अकलू राम महतो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अध्यक्षता अब्दुल रऊफ व संचालन के एन सिंह ने किया l स्व. अकलू राम महतो की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सभा की शुरूआत हुई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं स्व. महतो की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। उनके कार्यो पर चर्चा करते हुए अधूरे कार्यो को मिलकर पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान विस्थापित, किसान व मजदूरों की समस्याओं के निपटारे को लेकर महासंग्राम पर उतरने का निर्णय लिया गया। अवसर पर मुख्य वक्ता राजेश...