बोकारो, अगस्त 1 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। अपने समय में अपना एक अलग अंदाज के साथ झारखंड व झारखंडियों की आवाज झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो का 31 जुलाई को 58वीं जयंती समारोह डुमरी सहित बेरमो विधानसभा में जगह-जगह मनाया गया। झामुमो के ही बैनर तले नहीं बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जयंती पर नमन किया। मुख्य जयंती समारोह चंद्रपुरा के अलारगो स्थित सिंगारी मोड़ बीएड कॉलेज परिसर में तथा झामुमो कार्यालय भंडारीदह स्थित अनिल गिरि चौक पर मनाया गया। सिंगारी मोड़ पर समाधि स्थल पर पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी सह पूर्व मंत्री बेबी देवी, पुत्र सह झामुमो नेता अखिलेश महतो ऊर्फ राजू, अनुज भाई बैजनाथ महतो, भतीजा दिवाकर महतो व प्रभाकर महतो सहित अन्य परिजनों के अलावा डुमरी, नावाडीह एवं चन्द्रपुरा प्रखंड के झामुमो नेता-कार्य...