चतरा, सितम्बर 4 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने एक दिवसीय दौरे पर चतरा विधानसभा क्षेत्र के कुन्दा प्रखंड पहुंचे। इस दौरान भोगता ने झारखंड के पावन प्रकृति पर्व करमा पूजा के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बैरियाचक स्कूल प्रांगण में एवं चाया गांव में आयोजित करमा मिलन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही भोगता ने करमा के डाली की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख शांति की कामना करते हुए सभी उपस्थित लोगों को करमा पूजा की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत भोगता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करमा पूजा झारखंडी सभ्यता संस्कृति एवं हमारे पूर्वजों का समृद्ध विरासत है। यह भाई बहनों का पवित्र त्योहार है। यह पर्व झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में भाद्रपद मास के एकादशी तिथि को धू...