सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- सुलतानपुर। बैनामा लिखाने में धोखाधड़ी का शिकार हुए प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संदीप कुमार शुक्ला ने सोमवार को सीजेएम नवनीत सिंह की कोर्ट में गवाही दी। अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम के पूर्व उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री का साक्ष्य पूरा होने के बाद कोर्ट ने शेष साक्ष्य के लिए 17 दिसम्बर की तारीख नियत की है। पुलिस ने गोसाईगंज थाने के सैफुल्लागंज निवासी राजदेव निषाद, इसी थाना के पखनपुर के शातिर श्याम राज वर्मा, रामनगर धनपतगंज निवासी हरिप्रसाद उर्फ बिण्डल तथा सत्यदेव उर्फ मन्त्री के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जिसके आधार पर मुकदमा जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...