प्रयागराज, नवम्बर 4 -- कलक्ट्रेट कोषागार में मंगलवार को पूर्व मंत्री शारदा चौहान ने ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाणपत्र भेजा। इसके साथ ही कुल 1100 लोगों ने जीवन प्रमाणपत्र दिया है। नवंबर में कोषागारों में जीवन प्रमाणपत्र लेने के लिए काउंटर बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट कोषागार में कुल 42 हजार पेंशनर्स हैं। इस बार ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है। मंगलवार को पूर्व मंत्री शारदा चौहान का ऑनलाइन आवेदन पहुंचा। सीटीओ प्रत्यूष कुमार ने बताया कि कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...