कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश सरकार में मंत्री और सांसद रहे रामायण राय की 105वीं जयंती रविवार को फाजिलनगर कस्बे के जूनियर हाईस्कूल में मनाई गई। इस मौके पर विविध कार्यक्रम जैसे पदयात्रा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेनानियों के सम्मान में निकाली गई पदयात्रा से हुआ, जो गड़हिया से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। वहां आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रामायण राय स्वतंत्रता संग्राम के साहसी योद्धा, सरल व्यक्तित्व के धनी व जनता के सच्चे नेता थे। उन्होंने कहा कि रामायण राय ने देश और समाज के लिए जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने स्वास्थ्य और ...