सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री विमला प्रधान सोमवार को छठन साव के परिजनों से मुलाकात की। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिला का वातावरण सौहार्दपूर्ण रहा है। सभी जाति धर्म के लोग एक दूसरे के परंपरा का सम्मान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक परंपरा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बरकरार रहे यह सुनिश्चित करना प्रशासन का काम है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हमेशा प्रयास रहा है कि सामाजिक सौहार्द बना रहे। मौके पर भाजपा नेता अनूप केसरी, श्रवण गोस्वामी सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों छठन साव के निधन होने के बाद उनके पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार को लेकर दो समुहो में विवाद हो गया था। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...