बलिया, सितम्बर 29 -- बलिया। शहर के चित्रगुप्त मंदिर में सोमवार को शोक बैठक हुई। इसमें अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष एवं चित्रगुप्त मंदिर सभा बलिया के आजीवन सदस्य पूर्व मंत्री विनोद बिहारी वर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी। वक्ताओं ने कहा कि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे विनोद वर्मा शहर के एससी कॉलेज के पास के मोहल्ला के रहने वाले शिक्षक राम नगीना लाल के बड़े पुत्र थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के ही स्कूलों से हुई थी। इसके बाद वह लखनऊ चले गये तथा वहीं पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यो के साथ ही कायस्था समाज के लिए काम करने लगे। इस मौके पर गुलाब देवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार श्रीवास्तव, चित्रगुप्त मंदिर सभा के उपाध्यक्ष और आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव...