अंबेडकर नगर, अप्रैल 28 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कई बार जलालपुर से विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री राम लखन वर्मा की पुण्यतिथि भीम ज्योति बालिका इंटर कॉलेज ताहापुर इस्माइलपुर में मनाई गई। इस मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहना कर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने पूर्व मंत्री को राजनीति का पुरोधा बताया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के पुत्र अखिलेश वर्मा, बृजेश वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, जलालपुर सपा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप वर्मा, विधान सभा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केशव राम पटेल, प्रत्यूष चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, सुरेश वर्मा, अंकुश पटेल, आदर्श चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, मनीष वर्मा, विवेक वर्मा, सौरभ वर्मा, ओम प्रकाश, संतोष गौड़, बबलू यादव, विजय वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि पूर्व...