पटना, मई 15 -- पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके जीएस रामचंद्र दास गुरुवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। गया निवासी श्री दास दो बार बाराचट्टी और एक बार बोधगया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके साथ उनके कई समर्थक भी जन सुराज में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वे प्रशांत किशोर के बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। वे अपने पूरे राजनीतिक अनुभव के साथ बिहार में पार्टी को मजबूत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...