देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री झारखंड सरकार राज पलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे,रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर दर्जनों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने के बाद पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा सेवा ही संगठन का संदेश दिया है। उनके जन्मदिन पर देशभर में सेवा कार्यों का आयोजन एक सकारात्मक परंपरा बन चुकी है। रक्तदान जै...