धनबाद, मई 25 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री व इंटक के पूर्व महामंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह की पांचवी पुण्यतिथि समारोह शनिवार को सिजुआ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मनाया गया। उपस्थित लोगों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। क्षेत्र के निचितपुर टाउनशीप, ईस्ट बसूरिया व टाटा सिजुआ व भेलाटांड़ में श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि राजेन्द्र सिंह अपने जीवनकाल में मजदूरों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे। हमेशा मजदूरों के हक व अधिकार के लिये संघर्ष करते रहे थे। मौके पर सिजुआ क्षेत्र के एजीएम केके सिंह, राकोमयू राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद यादव, आरएन लालदेव, मो. मुख्तार, सत्यनारायण चौहान, रंजीत नोनिया, अहमद हुसैन, बीरेंद्र ठाकुर, संजय सिंह, शकील अहमद, इंद्रदेव भुईयां, महमू...