मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पूर्व मंत्री और वरीय कांग्रेसी नेता रघुनाथ पांडेय की 24वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। साथ ही उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला श्रद्धांजलि दी गई। इस क्रम में तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें उन्हें याद करते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि रघुनाथ पांडेय ने मुजफ्फरपुर के शैक्षणिक और आर्थिक विकास का एक बेहतरीन ढांचा तैयार किया था। उनके प्रयासों से ही मुजफ्फरपुर में तिरहुत प्रमंडल का पहला मेडिकल कॉलेज खुला। इसके अलावा प्रबंधन संस्थान, विधि महाविद्यालय जैसे कई अन्य शैक्षणिक संस्थान की स्थापना उनके प्रयासों से ही संभव हो सका। अखाड़ाघाट में बूढ़ी गंडक पुल का निर्माण करवाकर मुजफ्फरपुर शहर को विस्तार देने म...