रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। अवैध हथियार रखने के मामले में पूर्व कृषि मंत्री आरोपी योगेंद्र साव सहित सात आरोपियों का बयान दर्ज किया गया। तीन अन्य आरोपियों का बयान दर्ज नहीं हो सका, क्योंकि मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी संदीप साहू, प्रकाश साहू और मुकेश साव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। तीनों आरोपियों का बयान 13 नवंबर को दर्ज किया जाएगा। अपर न्यायायुक्त एके तिवारी की अदालत ने शुक्रवार को योगेंद्र साव समेत सातों आरोपियों का बयान दर्ज किया। मामले की सुनवाई के दौरान योगेंद्र साव सहित सात आरोपी कोर्ट में हाजिर थे। सभी 10 आरोपियों के खिलाफ 1 सितंबर 2014 को हजारीबाग जिला अंतर्गत गिद्दी थाना में थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि हजारीबाग जिला अंतर्गत बरका चुंबा टोला उच्चरिंगा बस्ती में छापामारी के दौरान पुलिस ने इन ...