रामगढ़, जुलाई 3 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत देशोम गुरु शिबू सोरेन से पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने मुलाकात किया। साथ ही उनके कुशलक्षेम जाना। पूर्व मंत्री ने झारखंड आंदोलनकारी के शीर्ष नेता एवं झारखंड आंदोलन के पुरोधा शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही पूर्व मंत्री ने नई दिल्ली न्यू झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। साथ ही गुरु जी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया। पूर्व मंत्री ने अस्पताल में गुरु जी से मुलाकात के बाद कहा कि शिबू सोरेन जी के अस्वस्थ होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। वे झारखंड को अलग राज्य दिलाने में सबसे अग्रणी भूमिका निभाई हैं। यही वजह है कि उनके आंदोलनकारी छवि के स्वयं पूर्व मंत्री भी कायल है। आगे उन्होंने कहा कि गुरु जी के आंदोलनकार...