लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश के पूर्व मंत्री व कई बार के विधायक मूलचंद गौतम सपा में वापस लौट आए। गुरुवार को उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली और 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया। इसके अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी व राजनयिक बदरूद्दीन खान, युवा लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा, बसपा के बांदा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा आदि तमाम नेता सपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर स्वर्गीय बेकल उत्साही के पुत्र कुंवर अजीज उत्साही ने 'वतन के तराने' पुस्तक भेंट की। अखिलेश यादव ने नगीना से सपा प्रत्याशी रहे मनोज कुमार द्वारा शुरू किये गये पीडीए हेल्पलाइन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...