गढ़वा, जुलाई 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा में तीन जुलाई को बाईपास सड़क का उद्घाटन करेंगे। इस कार्य के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं, पूर्व मंत्री ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गढ़वा को बहुत बड़ा तोहफा देकर बड़ा हृदय दिखलाया है। उससे गढ़वावासियों का बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बाइपास निर्माण का श्रेय लेने की होड़ में हैं उनके लिए एक सीख है कि पहले काम कीजिए फिर श्रेय लीजिए। उन्होंने कहा कि बाइपास निर्माण में स्थानीय विधायक व सांसद का रत्ती भर भी प्रयास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह प्रतिनिधि चुने गये थे, तब बाइपास गढ़वा का बहुत बड़ा राजनीतिक मुद्दा हुआ करता था। सभी राजन...