गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के जन्म दिन के अवसर पर समाजसेवी सम्मी खान और इंडियन रोटी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल और ब्रेड का वितरण किया गया। उसके बाद ब्लड बैंक में सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 यूनिट रक्तदान किया गया। उक्त अवसर पर समाजसेवी सम्मी ने कहा कि पूर्व मंत्री मिथिलेश ने गढ़वा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने गढ़वा को राज्य के अति पिछड़ा क्षेत्र की छवि से निकालकर विकास की दिशा में अग्रसर किया। कार्यक्रम में भास्कर कुमार, शंभु राम, नौशाद, पिंटू कुमार, रोशन कुमार, अंकित कुमार, सत्यम कुमार, सुजाता सिंह, वीणा पाल, दीपू कुमार, फैजान खान, रिजवान खान समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...