बोकारो, नवम्बर 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने सीसीएल स्वांग दक्षिणी के स्वांग वन सी कॉलोनी निवासी संतोष ओझा की पुत्री स्वेता कुमारी को सीए की परीक्षा पास करने पर बधाई दी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वेता झारखंड प्रदेश बीएमएस के पूर्व महामंत्री पारसनाथ ओझा की पोती है। पूर्व मंत्री ने श्वेता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है। श्वेता को आगे भी इसी समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी। उनकी सफलता पर मनोज सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, राज कुमार यादव, पंकज कुमार, आकाश कुमार व संजय ठाकुर सहित कई ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...