बिजनौर, जून 16 -- डायलिसिस के दौरान जिला अस्पताल में सरफराज की मृत्यु होने के उपरांत नगीना विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज पारस ने फुलसंदा में पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधाया। उन्होंने सरफराज की मृत्यु लापरवाह सिस्टम से होना बताया। उन्होंने पार्टी स्तर से भी सरफराज को मदद करने का आश्वासन दिया। सोमवार को नगीना विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज पारस फुलसंदा स्थित मृतक सरफराज के परिजनों से मिले। उन्होंने बताया कि सरफ़राज़ के मामले को पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया था। आश्वासन दिया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, लेकिन फिर भी पार्टी स्तर से मृतक के परिजनों को मदद कराएगे। इस दौरान मौ.जाकिर, मौ.फारूख, मौ.जफर, मौ.जाहिद, सुहैल अंसारी ब्लाक अध्यक्ष कोतवाली, मौ.फैजान, शकील अं...