बिजनौर, जून 18 -- डायलिसिस के दौरान जिला अस्पताल में सरफराज की मृत्यु होने के उपरांत नगीना विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज पारस ने फुलसंदा में पहुंचकर परिजनों का ढाढ़स बंधाया। उन्होंने सरफराज की मृत्यु लापरवाह सिस्टम से होना बताया। उन्होंने पार्टी स्तर से भी सरफराज को मदद करने का आश्वासन दिया। नगीना विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज पारस फुलसंदा स्थित मृतक सरफराज के परिजनों से मिले। एक दौरान परिजनों ने जिला अस्पताल की विभिन्न खामियों के बारे में भी विधायक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरफ़राज़ के मामले को पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया था। पूर्व मंत्री एवं विधायक नगीना मनोज पारस ने बताया कि उनके द्वारा जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता की गई थी। जिस पर संबंधित कंपनी व जिम्मेदार लोगो ...