बोकारो, जनवरी 12 -- पूर्व मंत्री बेबी देवी व झामुमो नेता अखिलेश के प्रति आभार भंडारीदह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के नावाडीह से घुटवे हीरक रोड भाया चिरुडीह-मानपुर-तेलो-तरंगा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य को लेकर झारखंड कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर चंद्रपुरा के तेलो गांव सहित कई पंचायत के प्रबुद्ध नागरिकों ने रविवार को अलारगो पहुंचकर पूर्व मंत्री बेबी देवी एवं झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो के प्रति आभार जताते हुए सम्मानित किया। साथ ही दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। पार्टी के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन को और सशक्त बनाने की बात कही। यहां अखिलेश ने यह भी कहा कि मेरे पिता दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो ने नावाडीह-घुटवे सड़क का पुनर्निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव प...