लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय बाल गोविंद वर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने की।कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने आरोग्य वाटिका में स्थापित स्व. वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संस्मरण साझा करते हुए पिता को महान समाजसेवी, शिक्षाविद एवं सादगीपूर्ण व्यक्तित्व बताया। हिंदी प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने उनके राजनीतिक जीवन और जनपद खीरी में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने किया। अंत में प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. बाल गोविंद वर्मा का सपना आज कॉलेज की प्रगति के रूप में साकार हो रहा है। कार्य...