रांची, अक्टूबर 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। कांग्रेसी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने शनिवार को छठ पर्व की तैयारियों को देखने के लिए बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित डुकू तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए पर्व के दौरान हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पूर्व मंत्री ने कहा कि मांडर विधानसभा के छठ घाटों पर इस साल विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को छठ घाट पर रोशनी, टेंट, साउंड सिस्टम और साफ-सफाई के साथ-साथ पूजन स्थल की गोबर से लिपाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सीओ राजकुंवर सिंह को निर्देश दिया कि छठ पर्व से पहले सभी जरूरी सुविधाएं पूरी कर ली जाएं। मौके पर जिला परिषद सदस्य पश्चिमी बेरोनिका उरांव, सीओ राज कुंवर सिंह, उप प्रमुख मोदस्सी...