मुजफ्फरपुर, जून 25 -- कांटी। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने बुधवार को छपरा रविदास टोला, बहुआरा व सिरसिया पासवान टोला में जनसंवाद किया। इस दौरान लोगों ने गांव की जर्जर सड़क, पेयजल की समस्या, विद्युत विभाग की मनमानी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को पेंशन की सुविधा दिलाने, मतदाता सूची मे नाम दर्ज करने में बीएलओ द्वारा की जा रही मनमानी सहित कई अन्य मुद्दा को गंभीरता से उठाया। पूर्व मंत्री ने पीएचईडी, विद्युत विभाग के अधिकारियों व बीडीओ-सीओ से बात कर कई समस्याओं का मौके पर ही निदान कराया। मौके पर मुखिया इंद्रमोहन झा, विजय राम, वकील राम, उमेश निराला, संजय छायाकार, प्रमोद साह, बबलू साह, राजू राम , गुड्डू पासवान, मनोज साह, सुरेंद्र पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...