बलिया, अगस्त 26 -- बांसडीह। पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी सोमवार को सरयू के तटवर्ती चकविलियम, महाराजपुर, दियराभागर, भोजपुरवा गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। भोजपुरवा गांव में नाव से लोगों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री चौधरी ने आरोप लगाया कि गांव के पिछले वर्ष के कटान से विस्थापित लोगों को अब तक रहने के लिए जमीन नहीं दी गयी है। सरकार केवल घोषणा करती है। लेकिन जमीनी स्तर पर पीड़ित परिवारों को कोई राहत नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित करने तथा नाव की व्यवस्था करने की मांग किया। पूर्व मंत्री को भोजपुरवा और रेगहा के ग्रामीणों ने कटान से उजड़ते घर और डूबते खेतों की पीड़ा बताई। इस दौरान उनके साथ मुनीब यादव, दीनानाथ यादव, जयकिशन, गुलाब साहनी, धर्मनाथ, श्रीनारायण यादव,बालखंडी यादव, रामायण यादव आदि थ...