शामली, जुलाई 23 -- थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसानी में संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर परिसर में विकास खंड निधि से नवनिर्मित बारात घर का पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है जिससे लगातार विकास की योजनाओं का विस्तार हो रहा है। वर्तमान समय में योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। आज जहां भयमुक्त समाज में बहन बेटियां सुरक्षित हैं, शामली जिले में बड़े-बड़े हाईवे बन चुके हैं, वह कुछ बनकर तैयार हो रहे हैं। शामली छोटा जनपद होने के बाद भी एक बड़ी औद्योगिक इकाई के रूप में पहचान बन चुका है और भविष्य में शामली जनपद में औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी, जिससे जनपद...