रिषिकेष, अप्रैल 26 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज ऋषिकेश के विभिन्न विकास कार्यों के लिए घोषणा की है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बीते रोज ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मांगों का एक पत्र सौंपा था, जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए 25 करोड़ की धनराशि, वन विभाग द्वारा संजय झील की सौन्दर्यीकरण एंव साफ सफाई के लिए 2 करोड़ रुपये और चार कक्षों का विश्राम गृह बनवाने, नगर निगम ऋषिकेश में जलभराव की समस्याओं को देखते हुये समस्त नालों को अंडरग्राउंड एवं एक-दूसरे से लिंक करने के लिए 80 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई। नगर ...