रामपुर, जून 4 -- रामपुर। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना की ओर से ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार को जलसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को शीतल जल वितरित किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी में जल सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। चतुर्थ बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित शाहबाद रोड पर आयोजित जलसेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ राहगीरों को जल वितरित किया। कहा कि भीषण गर्मी के बीच राहगीरों और भक्तों को शीतल जल व शरबत वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की गई। क्योंकि, गर्मी में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में जल बांटना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर अमर सक्सेना, सतेंद्र सक्सेना, डॉ. अनिल सक्सेना, दिनेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...