हाजीपुर, जून 13 -- वैशाली। सं.सू. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेत्री वीणा शाही ने बिहार के राज्यपाल के नाम से अंचलाधिकारी वैशाली को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें बिहार में महिला सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति एवं हाल में कुढ़नी के नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के शिकार बच्ची के न्याय के साथ महिला के सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने के साथ ही स्कूल कॉलेज के रास्ते में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की गई। वैशाली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार नूतन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलित की बेटी के सम्मान मे वीणा शाही मैदान में नारा लगाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर कांग्रेस नेता संजीव कुमार, अभय सिंह आदि उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...