आजमगढ़, जुलाई 7 -- आजमगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शंभूनाथ सिंह ने क्षेत्र में बीते दिनों वज्रपात से मरे और झुलसे लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को पांच लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की। वज्रपात से मरे संतोषी निषाद पियारिया, अंतिम जोहपतपुर, ज्योति सुखीपुर तथा श्रीराम राजभर भिलमपुर के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर यदुनाथ, रामचंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे। मान्यता मिलने पर जताई खुशी फरिहा। निजामाबाद तहसील के बड़ागांव में स्थित श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को शासन से इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता मिली है। इस पर लोगों में हर्ष है। प्रबंधक जयंत कुमार मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय को 1962 में जूनियर हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई थी। पूर्व प्रबंधक च...