दरभंगा, जनवरी 11 -- दरभंगा। दरभंगा परिसदन में शनिवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त बीवी जी राम जी के विभिन्न प्रावधानों, उद्देश्यों तथा इसके व्यापक प्रभावों पर जानकारी दी। विधायक श्री कुमार ने कहा कि यह अधिनियम ग्रामीण भारत की रोजगार नीति में ऐतिहासिक और दूरदर्शी परिवर्तन है। इसके माध्यम से ग्रामीण परिवारों को अब प्रति वित्तीय वर्ष 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों की कानूनी मजदूरी रोजगार गारंटी प्रदान की गई है। इससे गरीब, श्रमिक और वंचित वर्ग के परिवारों की आय सुरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे टिकाऊ और उत्पादक ग्रामीण परिसंपत्तियो...