दरभंगा, जुलाई 18 -- अलीनगर। पूर्व मंत्री सह एमएलसी अब्दुलबारी सिद्दीकी ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के जौघट्टा पहुंचकर लंबे समय से बीमार चल रहे पुराने राजद कार्यकर्ता यदुनंदन यादव से मिलकर कुशलता की जानकारी ली। कहा कि पटना में इलाज हेतु आवश्यकता पड़े तो वे सदैव सहयोग के लिए अग्रसर रहेंगे। वहीं बीमार चल रहे यदुनंदन यादव ने कुशलता जानने के लिए पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि श्रीमान आनेवाले चुनाव में आप स्वयं यहां से लड़ें तो जीत सुनिश्चित है, अन्यथा अलीनगर सीट फिर से छीन जाएगी। श्री सिद्दीकी ने कहा कि वे तो एमएलसी हैं ही, लेकिन देखा जायेगा कि पार्टी कमेटी समय के साथ क्या निर्णय करती है। वहीं राज्य सरकार द्वारा बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने के प्रस्ताव पर कहा कि आज वर्तमान सरकार हमारी महागठबंधन के नेता लालू जी एवं तेजस्वी के ने...