मेरठ, दिसम्बर 8 -- मवाना। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र मवाना में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने रविवार को तहसीलदार मवाना निरंकार सिंह के साथ जूनियर हाईस्कूल मवाना और नगर पालिका परिषद के बूथों पर जाकर गहन निरीक्षण किया। वहां पर तैनात सभी बीएलओ के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूचियों में सभी के नाम की जांच की। अपने व अपने परिवार के सदस्यों की भी जांच की। पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने बताया कि मतदाता सूची में जो त्रुटि आ रही है उनको दूर कराने का काम किया। सभी को यह बताया कि यदि किसी को अपनी वोट बनवानी है तो फार्म 6 का इस्तेमाल करें l सभी बूथों पर बीएलओ को फार्म नंबर 6 दे दिया गया है। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो अपने संबंधित बूथ पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्र जारी कर सभ...