मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- कांटी। दामोदरपुर के वार्ड 12 में रविवार को पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में कांटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 108 करोड़ की लागत से 119 सड़कों का निर्माण होगा। कांटी में 80 सड़कें व मड़वन में 39 सड़कें बनेंगी। इस मौके पर वसीर सरदार, वार्ड सदस्य अखिलेश शर्मा, मो. मुर्तुजा, शिवनाथ राय, मो. एकबाल, बलराम श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...