जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव के निवासी स्वर्गीय रामनिवास शर्मा के असामयिक मृत्यु की खबर सुनकर पूर्व मंत्री मंटू पटेल, बिहार राज्य नागरिक परिषद के प्रदेश महासचिव अरुण सिंह तथा जदयू के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सुनील ने स्वर्गीय शर्मा के आवास पर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी। पूर्व मंत्री मंटू पटेल ने कहा कि जीवनझ्रमरण एक शाश्वत सच है, लेकिन मनुष्य अपने कर्मों से अमर हो जाता है। स्वर्गीय रामनिवास शर्मा ने जो पारदर्शिता, सादगी और समाज के लिए समर्पण का भाव दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके अचानक जाना पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है और उनके द्वारा किए गए नेक कार्य लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...