झांसी, अप्रैल 29 -- झांसी,संवाददाता तहसील मऊरानीपुर के अन्तर्गत ग्राम कचनेव के ग्रामीणों की समस्या को लेकर पूव्र्र केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन कलेक्ट्रेट किसानों के साथ पहुंचे। डीएम के नाम ज्ञापन दिया। इसमें चकबंदी कोे निरस्त करने की मांग की। कहा कि चकबंदी भृष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी। सोमवार को कई किसानों के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन कलेक्ट्रेट पहुंचे। मऊरानीपुर तहसील के ग्राम कचनेव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धारा -6 चकबंदी अधिनियम के तहत कचनेव में चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त किये जाने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा कि चकबंदी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से सहमति के बगैर कार्यवाही रजिस्टर तैयार किया गया है। ग्रामवासियों से रुखबंदी लिये बगैर ...