प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को झलवा गांव और उत्थान रोड पर पानी के पाइप बिछाने के काम को देखा और वहां के लोगों से बात की। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में 'बोले प्रयागराज के तहत एक अप्रैल को प्रकाशित 'गांव से शहर बने हो गए चार साल, 'आज भी 500 रुपये में खरीदकर पीते हैं पानी शीर्षक समाचार को संज्ञान में लेकर पूर्व मंत्री ने क्षेत्र में सबमर्सिबल पंप लगाने और पाइप बिछाने का निर्देश दिया था। पूर्व मंत्री के निर्देश के अगले दिन पाइप बिछाने के लिए गांव और उत्थान रोड पर खुदाई शुरू हो गई। पूर्व मंत्री ने गांव और उत्थान रोड का निरीक्षण करने के दौरान स्थानीय लोगों के साथ दो सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए कई स्थान पर भी देखा। जल निकासी के लिए गांव में बनाई जा रही ...