गढ़वा, मार्च 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रंका प्रखंड के गोदरमाना गांव में सोमवार को एक पटाखा दुकान में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। उससे गांव में मातम छा गया। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जतायी। उन्होंने दुर्घटना को हृदयविदारक बताया। पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री मिथिलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत रहेंगे। पूर्व मंत्री ठाकुर ने कहा कि प...