मुंगेर, जून 10 -- धरहरा, एक संवाददाता। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धरहरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने माताडीह पंचायत की दरियापुर, खिरिया टोला, इटवा पचरुखी, बरीचक, अदलपुर, लकड़ापाताल समेत अन्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और आगामी चुनाव में विकास के नाम पर समर्थन मांगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका धर्म और कर्तव्य रहा है। हमेशा एक सेवक की तरह जनता के बीच काम करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है तो बचे हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब उन्हें बिहार सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी, तो उन्होंने पूरे र...