मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- कटरा। पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। वे शुक्रवार को बकुची कॉलेज परिसर में साढ़े आठ लाख की लागत से बने खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनने से अब छात्रों को कॉलेज परिसर में ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। औराई एवं कटरा में पुल-पुलिया का काम तेजी से हो रहा है। कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर मुखिया वीणा देवी, नंदकिशोर यादव, आशीष राम, शिशिर झा, अशोक साह, शंभू भगत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...