सिमडेगा, जुलाई 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने मंगलवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकात की। मौके पर पूर्व मंत्री ने डीसी से जिले के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी दिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे जिले में कृषि कार्य चल रहा है। उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए बांटे जाने वाले विभिन्न कृषि उपकरण के वितरण में पारदर्शिता बरतने की बात कही ताकि सरकार की योजना का लाभ सहीं लोगों को मिल सके। पूर्व मंत्री ने जल नल योजना का भी सही से क्रियान्यवयन की मांग की। इसके अलावे पर्यटन स्थल केलाघाघ पथ में हो रहे जल जमाव समस्या का भी समाधान करने की बात कही। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...