हाजीपुर, मई 13 -- महुआ, एक संवाददाता राजद की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जवाहर चौक स्थित सभा भवन में किया गया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर यहां विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया। स्थानीय राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन द्वारा आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय की जो क्रांति लाई। उसी पर हम सभी को चलने की जरूरत है। अध्यक्षता प्रखंड नसीम रब्बानी व संचालन चेहराकला के प्रखंड अध्यक्ष सु...