चतरा, अगस्त 18 -- चतरा प्रतिनिधि। राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने रविवार को कुन्दा प्रखण्ड क्षेत्र के मरगडा पंचायत स्थित पिंजनी खेल मैदान में बाल विकास क्लब पिंजनी द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने किक मारकर मैच की शुरुआत की। कार्यक्रम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खिलाड़ी यदि ईमानदारी और मेहनत से खेलेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। इस मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, राजद नेता दीपक साहू, समाजसेवी श्याम भोक्ता सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...