चतरा, सितम्बर 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के डमडोइया पंचायत अंतर्गत ग्राम डहुरी में शनिवार को जन जागरण युवा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भोगता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से शरीर स्वस्थ और मस्तिष्क सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति बेहद संवेदनशील है, और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी और सलीमा टेटे जैसे खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी देश-विदेश में नाम कमा चुके हैं और झारखंड को नई पहचान दिलाई है। उद्घाटन मैच कुब्बा ...