चतरा, जुलाई 18 -- चतरा प्रतिनिधि राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता अपने दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना। पूर्व मंत्री के समक्ष आये जनसमस्याओं में राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा, चिकित्सा और स्थानीय विकास से जुड़ी शिकायते शामिल थी। इस दौरान श्री भोगता ने लोगो की समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों से बात कर सुलझाने का प्रयास किया। इस मौके पर श्री भोगता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...