चतरा, जुलाई 22 -- कुंदा, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर कुन्दा प्रखंड पहुं। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के साथ वे लोगो से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। दौरे के क्रम में पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं बेझिझक सामने रखें और विकास कार्यों में सहयोग करें।इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें पूर्व मंत्री के समक्ष रखी। इस पर श्री भोगता ने उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखन का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...