चतरा, अप्रैल 19 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने शुक्रवार की देर शाम चतरा विधानसभा क्षेत्र के कान्हाचट्टी प्रखण्ड का दौरा किया। इस क्रम में कई विवाह समारोहों में शामिल हुए। प्रखंड के ग्राम बूढ़ीगड़ा निवासी राजद नेता प्रकाश दांगी के भतीजा और रामोतार दांगी के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोगता ने वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। जन समस्याओं से अवगत हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास के कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ठीक ठाक हो रहा है। मौके पर जिला अध्यक्ष राजद नवल किशोर यादव, योगेश यादव, विकास कुमार उर्फ छोटु सिंह, उपेंद्र राम सहित सैकड़ों की लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...