मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के कार्यालय पर सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद का शुक्रवार को कलाकारों एवं भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान बताया गया कि जिले में बहुत जल्द मंडलस्तरीय कलाकार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें कलाकार गौरव सम्मान से वरिष्ठ एवं नामी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार कलाकार संघ ने विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...