गढ़वा, दिसम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-नगर ऊंटारी मुख्य मुख्यमार्ग पर नामधारी कॉलेज समीप मां वैष्णो ऑटो मोबाइल महेंद्रा पार्ट्स दुकान का उद्घाटन पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि गढ़वा में विकास की शुरुआत 2019 से हुई है। उसके बाद सड़क, स्कूल, खेल मैदान, शहर का सुंदरीकरण हुआ। उसी का नतीजा है कि नए-नए शोरूम, वाहनों के पार्ट्स की दुकान और गैरेज खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देते हैं और युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करते हैं। प्रोपराइटर पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया दुकान में महेंद्र कंपनी के सभी जेनुइन पार्ट्स, सर्विस सुविधाएं, ऑयल, फिल्टर, इंजन पार्ट्स, से जुड़ी हर जरूरत की सामग्री उचित कीमत पर उपलब्ध है। मौके झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू राम, कंचन साहू, ज्योति प्रक...